Skip to content

छत्तीसगढ़ी फिल्म ओह तेरी में कौन कर रहा लीड रोल, कुत्ता या कोई और

December 14, 2025

रायपुर : छत्तीसगढ़ी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री एल्सा घोष ने पहली बार किसी फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म का नाम है ‘ओह तेरी’। फिल्म की कहानी में लीड रोल कौन कर रहा है, यह पूछने पर एल्सा का कहना है कि यह फिल्म देखने वाले ही तय करेंगे कि फिल्म में लीड रोल किसका है। दरअसल फिल्म में हीरो-हीरोईन के अलावा एक कुत्ते ने भी अहम किरदार निभाया है। इस पर एल्सा ने कहा कि कुत्ते ने भी जोरदार अभिनय किया है। इसलिए फिल्म देखने वाले स्वयं तय करें कि फिल्म में कौन लीड रोल में है।

19 दिसंबर को हो रही रिलीज

अभिनेत्री एवं निर्देशक एल्सा घोष ने बताया कि फिल्म का नाम ‘ओह तेरी’ इसलिए रखा गया है क्योंकि यह लाइन अक्सर लोग आम बोलचाल की भाषा में कहते नजर आते हैं। कुछ भी नया हो जाए तो लोगों की जुबान से एक ही शब्द निकलता है ‘ओह तेरी’। फिल्म की कहानी से भी यह शीर्षक मेल खाता है। यह एक धमाकेदार कॉमेडी फिल्म है। इसमें सस्पेंस का भी तड़का है। यह फिल्म प्रदेशभर के सिनेमाघरों में 19 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

फिल्म की हीरोइन एल्सा घोष ने बिजली नाम की बंजारन का किरदार निभाया है। बिजली अपने अतीत से भागते हुए एक अन्जान शहर पहुंचती है। उसका साथी हमदर्द एक कुत्ता बन जाता है। बिजली पर संजीव यानी अभिनेता रजनीश झांजी और नाथूलाल यानी अभिनेता प्रदीप शर्मा की नजर पड़ती है। इसके बाद बिजली के जीवन में उथलपुथल मच जाती है। क्या बिजली सच में वही है तो वह खुद को बताती है या फिर कोई और है।

हिंदी फिल्मों की क्वालिटी से कम नहीं

एल्सा घोष ने टीआरपी न्यूज से बातचीत करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में भी बेहतरीन फिल्में बन रहीं हैं। बालीवुड और अन्य दक्षिण भारतीय फिल्मों में जिस तरह की क्वालिटी होती है, वैसे ही ओह तेरी में भी देखने को मिलेगी। छत्तीसगढ़ के कलाकार भी अब अन्य राज्यों में प्रसिद्ध होने लगे हैं

कश्मीर में भी शूटिंग हुई

मितान मूवीस के बैनर तले बनीं फिल्म की शूटिंग राजनांदगांव, रायपुर, भिलाई, कोलकाता के अलावा कश्मीर की खूबसूरत वादियों में भी हुई है। प्रोडक्शन हेड मनीष झा बताते हैं कि मात्र 22 दिनों में तैयार हुई फिल्म को हिंदी में भी रिलीज करने की तैयारी की जा रही है।