Skip to content

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू…विपक्ष का बहिष्कार

December 14, 2025

रायपुर :- आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है, जो नवनिर्मित विधानसभा भवन में 14 से 17 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में कुल चार बैठकें होंगी, और इसे लेकर सदन में हंगामेदार बहस की संभावना जताई जा रही है।

विजन 2047 पर होगी चर्चा, कांग्रेस का बहिष्कार

सत्र के पहले दिन आज विजन 2047 पर चर्चा की जाएगी। हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने इस विषय पर बहस से बाहर रहने का निर्णय लिया है। कांग्रेस ने आज की कार्यवाही का बहिष्कार करने का फैसला किया है। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि यह चर्चा जनता के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है।

सत्र के दौरान होंगे महत्वपूर्ण विषय

सत्र के दौरान कुल 628 प्रश्न प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 333 तारांकित प्रश्न और 295 अतारांकित प्रश्न हैं। 99.17 प्रतिशत प्रश्न ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा, 48 ध्यानाकर्षण, एक लोक महत्व के विषय पर चर्चा, 9 अशासकीय संकल्प, 4 शून्यकाल, और 77 याचिका पर भी चर्चा होगी।

16 दिसंबर को अनुपूरक मांग पर चर्चा

16 दिसंबर को अनुपूरक मांग पर चर्चा होगी। साथ ही, छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना (नियोजन एवं सेवा शर्तों का विनिमय संशोधन विधेयक, 2025) को विधानसभा में पारित किया जाएगा।

विभागीय प्रतिवेदनों पर भी होगी चर्चा

सत्र में विभागों से प्राप्त प्रतिवेदनों को पटल पर रखा जाएगा, जिन पर चर्चा की जाएगी।

कांग्रेस की बैठक में लिया गया निर्णय

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में कांग्रेस ने अपनी रणनीति बनाई है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि कांग्रेस विजन 2047 विषय पर होने वाली चर्चा से बाहर रहेगी और पहले दिन की कार्यवाही का बहिष्कार करेगी। यह सत्र राजनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है, और विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस की संभावना है।